Tecnical Indicator क्या होता है?
दोस्तों, आप सभी जानते है की शेयर बाजार में किसी शेयर में आगे आने वाली तेजी या गिरावट को अगर हम पहले ही समझ लेते है और उसके अनुसार Trade लेते है तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
लेकिन, यहां सवाल यह आता है की हम किसी शेयर का भाव गिरेगा या बढ़ेगा इसका अनुमान कैसे लगा सकते है?
आज हम इसी बात का उतर देने की कोशिश करेंगे…
आप अगर Tecnical Analysis को अच्छे से कर सकते होंगे तो आप भी किसी शेयर को बड़ी आसानी से समझ सकते है।
आज हम Indicator क्या होता है और इसका उपयोग बाजार में कैसे करे इनके विषय में जानेंगे।
Tecnical Indicator क्या है
Tecnical Indicator कैंडल पैटर्न और चार्ट पैटर्न दोनो की सटीकता को बढ़ाने के लिए और बाजार में चल रहे trend को दिशा देने में महत्व की भूमिका निभाती है।
एक तरह से देखा जाए तो Tecnical Indicator ही Tecnical Analysis का प्रमुख अंग है बाजार की मूलभूत परिभाषा ही बदल जाती।
Tecnical Indicator को अच्छे से समझ आ जाने का मतलब है की Tecnical Analysis में बड़ी सफलता या महारथ हासिल हो जाना।
दोस्तो, Tecnical Analysis में बहुत सारे Indicator होते है लेकिन उन में से कई सारे Indicator सही से कम नहीं करते।
अगर कोई एक Indicator एकदम सही से कम करता तो सभी Traders उसका ही उपयोग करने लगेंगे।
Tecnical Indicator में बहुत सारे indicator होते है लेकिन आपको उन सभी के बारेमे सीखने की जरूरत नहीं है क्युकी अगर सभी प्रकार के indicator को देखेंगे को Confused हो जायेंगे जिससे आपको केवल कुछ Indicator को ही देखना है।
Technical indicators के कुछ मुख्य नाम कुछ इस तरह से है:–
- MACD
- RSI
- BOLLINGER BANDS
- SUPER TRENDS
- ADX
- MOVING AVERAGE
- STOCHASTIC OSCILLATOR
इसके अलावा भी कई सारे Indicator Avaiable है लेकिन यह indicator सभी तरह की परिस्थिति में सही काम करते है।
अगर सही तरह से Chart Pattern और Indicator को analysis करके कोई ट्रेड लेता है तो उनके Loss होने के बहुत कम संभावना होती है।
Indicator का उपयोग करके बहुत सारे Traders करोड़पति भी बने है क्युकी इसका उपयोग करने से शेयर कम दाम में खरीद और ज्यादा दाम में बेचना का स्पष्ट signal मिलता है जिसकी वजह से यह संभव है।
ज्यादा तर Indicator को दो वर्गों में विभाजित किया गया है
- Leading indicator
- Legging Indicator
अब हम इन दोनों Indicator को अच्छे से समझते है।
Leading indicator
यह indicator अपने नाम जैसा ही काम करता है।बाजार में इसका उपयोग Over Sold और Over Bough को समझने में किया जाता है।
जो ट्रेडर Short term निवेश करते है उसके लिए यह Indicator बहुत अच्छा है।
इस प्रकार के indicator अधिक Buy और Sell के Signal देता है अगर ट्रेडर अच्छे से इसको Follow करके ट्रेड करे तो अधिक मुनाफा कमा सकता है।
STOCHASTIC OSCILLATOR और RSI यह दोनो Leading Indicator है।
Leading indicator का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह समय से पहले ही शेयर की चाल पकड़ लेता है और signal दे देता है जिससे Conformation के बाद ट्रेड से मुनाफा कर सके।
जब बाजार गिरावट में हो और शेयर Over Sold हो गया हो तब यह Indicator हमे Buying का मोका देता है।
जब बाजार तेज हो तब यह Indicator Over Bough हो गया है और बिकवाली करने का मोका देता है जिससे हमारा पहले कमाया हुआ प्रॉफिट लॉस न हो जाए।
अगर ठीक से ध्यान न दिया जाए तो यह Indicator के अधिक signal देने से Wipshow की संभावना बढ़ जाती है और गलती हो जाती है।
Lagging Indicator
Lagging Indicator बाजार के ट्रेंड के साथ चलने वाले Indicator है।
जो ट्रेडर लंबे समय के लिए अपना पैसा निवेश करता है उसके लिए यह प्रकार के Indicator बहुत अच्छा परिणाम दे देता है।
यह Indicator आने आने वाली Trend को नही दिखाता लेकिन, इससे बाजार अभी कोनसे ट्रेंड में है और तेजी के समय में कहा Support और Resistance लेते है यह दिखाता है।
Macd और moving average यह दोनो प्रमुख Lagging Indicator कहलाते है।
यह Indicator की खास बात यह है की एक समान बढ़ते और घटते बाजार में अच्छा काम करते है यानी की इसमें Trend को पकड़ने की अच्छी क्षमता होती है।
Lagging Indicator में बहुत कम Buy/Sell signal मिलते है और अगर मिलते है तो भी शेयर में यह खास काम नही करते।
दोस्तो, हमने आपको Tecnical Indicator की कुछ Basic जानकारी दी है।
अगर आपको यहां दिए हुए सभी Indicator के बारेमे सीखना है तो आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते है।
अगर आपके दिमाग में कोई शेयर मार्केट के अनुरूप सवाल या सुझाव है तो कृपया हमे साझा करे।आपको यह पोस्ट कैसी लगी Comment में जरूर बताएं।