Ujjivan Small Finance Bank Share: Q2 के नतीजे और गिरावट का कारण

 Ujjivan Small Finance Bank Share News: Q2 के नतीजे देखकर चौक गया बाजार।

8 नवंबर 2021 को Ujjivan Small Finance Bank के Q2 के नतीजे कंपनी की तरफ से जारी होने वाले थे और साम को कंपनी ने नतीजे जारी किए है। 
यहां पर Ujjivan Small Finance Bank ने निवेशको की उम्मीद पर पानी फेरती हुई दिखी, सभी निवेशक को जोर का झटका देती हुई दिख रही है। 
Ujjivan Small Finance Bank Share News

जिस दिन नतीजे आने वाले थे उस दिन अगर आप Ujjivan Small Finance Bank के Share को देखे तो यहां किसी भी प्रकार से movement नही दिख रही। 
नतीजे के दिन लोगो में यह शेयर में 50% के करीब शेयर डिलीवरी पर रखे है। 

Ujjivan Small Finance Bank Q2 Result

Ujjivan Small Finance Bank ने दूसरे Quoter यानी Q2FY22 मे 274करोड़ का लॉस(net loss) बताया है। 
यहां आपको बतादे की पिछले साल के Q2 yani Q2FY20 की तुलना में यह साल 96 करोड़ का प्रॉफिट किया है लेकिन Q1(FY22) के तुलना में 233 करोड़ का घाटा हुआ है।
कंपनी के Net interest income में भी गिरावट हुई है, Q2FY22 में ₹391 करोड़ है जब की पिछले साल के Q2(Fy21) में ₹470 करोड़ रहा है। 
Net Interest Margin 10.2 से गिरकर 8.1 पर आ चुका है। ऐसा बैंक का कहना है। 
यहां यह भी कहना है की यह क्वार्टर में कुछ ऐसे movement आए है लेकिन यहां collection और disbursements में बढ़ोतरी हुई है। 
Ujjivan Small Finance Bank  Q2FY21 में ₹96 करोड़ से सीधा Q2Fy22 में ₹470 करोड़ हुआ है ऐसे अगर देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले यह साल अच्छी ग्रोथ दिखी है। 

आप यहां पर भी देख सकते है पिछले साल के मुकाबले Revenue में -15.8 करोड़ यानी 104.56% की गिरावट हुई है। 
Y-O-Y से यहां देखे तो Net profit margin me पिछले साल की तुलना में 9264.51% की बढ़ोतरी हुई है। 
कल के दिन Ujjivan Small Finance Bank Share का शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। 

यहां ऊपर वाले फोटो में आप पूरे Q2 के नतीजे देख सकते है। 

Leave a comment