Policybazaar Ipo: पैसा बनाने का अच्छा मौका जाने कैसे? आज Ipo खुला

 Policybazaar Ipo: पैसा बनाने का अच्छा मौका जाने कैसे? आज Ipo खुला

Policybazaar.com ipo  हिंदी
Policybazaar.com ipo

आज यानी 1 नवंबर को Policybazaar का ipo खुला है और निवेशक के लिए यह बढ़िया मोका हो सकता है पैसा बनाने का।
आपको यह भी बता दे की 3 नवंबर को ipo बंद हो जायेगा और 15नवंबर को Policybazaar का ipo समाप्त हो कर लिस्ट हो जायेगा। 
Policybazaar का ipo का भाव ₹940 और उच्च स्तर पर भाव ₹980  रखा गया है। 
यह ipo ka issue प्राइज लगभग ₹5628 करोड़ है और इसमें फ्रेश issu की अगर बात करे तो ₹3750 करोड़ है। 
ऊपर दिए गई कीमत में से ₹1875 करोड़ ऑफर फॉर सेल के लिए है। 
Policybazaar की मार्केट वैल्यू तकरीबन ₹44,051 करोड़ बताई जा रही है। और यह ipo में कमसे कम lot size 15 शेयर की है। 
आप अगर 1 lot लेते है तो आपको 15 शेयर यानी ₹14700
और एक retail investor इसमें ज्यादा से ज्यादा 195 lots की अर्जी कर सकता है जिसका वैल्यू ₹191,100 होता है। 
कैसे करे policybazaar के ipo में निवेश?
आप अपने किसी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर की मदद से Policybazaar के ipo में निवेश कर सकते है।
अगर आप महत्तम भाव पर ipo में निवेश करते है तो ipo में allotment मिलने के संभावना बढ़ जाती है। 
आप BHIM upi की मदद से बैंक खाते की मदद से ipo में निवेश कर सकते है। 

क्या policybazaar ipo में निवेश करे?

यह समझने के लिए हमे policybazaar ipo का पूरा एनालिसिस करना होगा। 
पॉलिसीबाजार कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन जीवन बीमा और लैंडिंग प्रोडक्ट की कंपनी है। 
यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन इंश्योरेंस की कंपनी है तकरीबन यह भारत में 93.4% ऑनलाइन है। 
भारत की 65% ऑनलाइन इंश्योरेंस Policybazaar ही करती है। 
Policybazaar का एक और बड़ा बिजनेस है जिसका नाम आपने साइड सुना होगा paisabazar.com
यहां पैसाबाजार जो की Policybazaar कि दूसरी प्रोडक्ट है वह भी भारत में मार्केट लीडर है अपने क्षेत्र में लगभग 51.4% का क्रेडिट कार्ड, पर्सनल जैसे काम में है। 
Policybazaar आईपीओ में निवेश करने से पहले इनके shareholding पैटर्न को जानना जरूरी है। 
जैसा की हम जानते है की ऑनलाइन कंपनी में ज्यादा तर शेयर होल्डिंग बड़े इन्वेस्टर के पास होता है यहां भी कुछ ऐसा ही है। 
Policybazaar का सबसे बड़ा इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक है इनके ऑनर के पास मात्र 1% से 2% हिस्सेदारी है। 
Policybazaar के आईपीओ में निवेश से पहले इनकी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस भी करना जरूरी है। 
Policybazaar का prise to book वैल्यू 2019 में 17.98 था और 2020 में 19.34 रहा है। 
अगर हम इसके फाइनेंशियल पर नजर करे तो यह नीचे दिया गई फोटो में आप देख सकते है। 
policybazaar ipo

policybazaar ipo

Policybazaar ipo कंपनी की आगे का बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिखाई दे रही है क्युकी मार्केट में इसके बहुत कम प्रतियोगी है। 
हमने यहां policy bazaar ipo review, policy bazaar ipo valuation, grey market भाव और बहुत कुछ। 
क्या आप यह ipo में निवेश कर रहे है? कृपया हमे कॉमेंट करे ताकि दूसरे को भी मदद हो सके। 

Leave a comment