पचास रुपए से कम कीमत के दो शेयर जो अगले एक साल में पैसा डबल कर सकता है।

 पचास रुपए से कम कीमत के दो शेयर जो अगले एक साल में पैसा डबल कर सकता है। 

शेयर मार्केट अभी बहुत ज्यादा तेजी में हो गया है और कई सारे निवेशक को अभी समस्या है कि हम एक – दो साल के लिए शेयर ले तो कोनसा ले?
आज आपको यहां ऐसे दो शेयर के बारेमे पूरी एनालिसिस के साथ जानकारी देंगे जो आने वाले साल तक निवेश को डबल या तिगुना कर सकता है। 

1.Trident LTD

दोस्तो, यहां आपको बतादे की Trident कंपनी Textile का बिजनेस करती है। 
अभी के समय में इनका भाव ₹39.85 चल रहा है। 
यह कंपनी का प्रोडक्ट मार्केट में बहुत valuable और primium है। इनकी मार्केट वैल्यू ₹19,000 करोड़ से भी ज्यादा है। 
यह कंपनी पिछले एक साल में 400% से भी ज्यादा के रिटर्न दे चुकी है। जिसको आप यहां देख सकते है…

Trident कंपनी के ऐसे रिटर्न का कारण उसके बिजनेस में हुई बढ़ोतरी है जिसका जिक्र हमने नीचे किया है। 
यहां देख सकते है की 2018 से 2021 तक इनकी net income में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
यहां इनका अगले एक साल का टारगेट ₹100+ का दिया जा रहा है। 
एक बात और 
Trident कंपनी में अभी भी एक साल में पैसा डबल करदे ऐसी ग्रोथ बची है। 

2. Equitas Small Finance Bank LTD

Equitas Small Finance Bank LTD का अभी के समय में मार्केट में भाव ₹65.55 चल रहा है। 

पिछले एक साल में यह कंपनी ने पैसे को डबल यानी 100% के रिटर्न दिया है आप इनको देख सकते है। 
Equitas Small Finance Bank Ltd का मार्केट वैल्यू ₹7000 करोड़ जितना है। 

जरा एक नजर इनके पिछले सालों को कमाई पे भी करे…
इनके रिटर्न देख कर ऐसा लगता है की साइड ही कोई ऐसा बैंक होगा जिसने इस तरह से बढ़ोतरी की हो, क्युकी यह कंपनी के वैल्यू के हिसाब से इतनी बढ़ोतरी कोई मामूली बात नही है। 
बाजार में इनके आनेवाले एक साल का भाव तकरीबन ₹100 से लेकर ₹118 तक बताया जा रहा है। 
दोस्तो को जरूर बताएं… Share करे
नीचे दिए गई topic के बारेमे भी पढ़े…

Leave a comment