Nykaa Ipo Review:Business,Financial and Swot Analysis

जब कोई नारी Beauty या Helth प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीददारी करती है तो उनके लिए Nykaa पहली पसंद होती है। 

अब nykaa का हम पूरी डिटेल में एनालिसिस करते है। 
Nykaa कंपनी Ipo Detail
Offer Opens -28 October 2021
Offer Closes – 01 November 2021
Listing Date – 11 November 2021
IPO Price-₹1085 to ₹1125
Book Built Issue
  • Issue Size – Up to ₹5,351.92 Cr
  • Fresh Issue – ₹630.00 Cr
  • Offer For Sale – ₹4,722.00 Cr
Post Issue Market Cap: Up to ~ ₹53,200.00 Cr
Lot Size – 12 Shares
Min. Investment (1 Lot) – ₹13,500
Max. Investment (14 Lots) – ₹1,89,000

Company & Business एनालिसिस

Nykaa कंपनी भारत की ऑनलाइन leading कंपनी है।यह कंपनी online और offline दोनो मार्केट में available है। 
यह कंपनी Beauty product, personal care और fashion इन तीन तरह की सर्विस देती है। 
Nykaa कंपनी आपने product की selling मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट के जरिए 88.2% करती है और इनके मोबाइल ऐप्स के कुल 55.8M downloads है। 
Nykaa कंपनी के 80 के आसपास offline store 40 cities मे है जिसमे Nykaa Luxe, Nykaa on trend और nykaa kiosks तीन तरह के store है। 
Business Divisions
Nykaa मे buauty और personal care products है और Nykaa fashion में Appare और Accessories divisions है। 
यह कंपनी 39लाख से ज्यादा SKU यानी प्रोडक्ट के यूनिट और 4हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ collaboration है। 
Nykaa के खुद के प्रोडक्ट भी है जैसे की:
  • Nykaa cosmetice
  • Nykaa natural
  • Kay beauty
Promoters & shareholders

आप यहां ऊपर देख सकते है की इनकी family के पास तकरीबन 54.22% की हिस्सेदारी है यह एक बहुत बड़ी बात है। 
Nykaa ने 477करोड़ की investment भी उठाई है। 
यहां देखने की एक बात यह भी है की IPO आने के बाद इसके promoter की holding 52.56% रहेगी मतलब माल बेचके जाने की सोच नही है। 
Nykaa के दूसरे जो promoter है वह अपना शेयर बेच रहे है। 
हमने अभी कंपनी की सारी बात समझी अब हम कंपनी के P&L को समझते है। 
Nykaa कंपनी का Financial 
अब यहां से हमे पता चलेगा की आखिर इतना products और इतनी मार्केट में वैल्यू है तो आखिर यह कंपनी प्रॉफिट कितना बना रही है। 
आप यहां देखे FY2019 में 1116.38 करोड़ का revenue आया था और इनका net profit (-24.64%) का प्रॉफिट हुआ था। 
FY2020 मे revenue में 59.28% की बढ़ोतरी हुई और इनका प्रॉफिट (-16.34%) है। 
जब कोरोन वायरस 2021 में आया तब उसने revenue 2452.64% और net profit +61.65% हुआ इसका एक कारण है की इनकी online sell काफी ज्यादा है। 
अभी पिछले Quator में इस कंपनी का revenue 821.714% का रहा और net profit 3.52%.
Nykaa कंपनी के ऊपर total 268.13 करोड़ का कर्ज है और Nykaa कंपनी की मार्केट में वैल्यू 698करोड़ है। 
Nykaa कंपनी का SWOT ANALYSIS
हम यहां पर कंपनी की strength,weaknesses, opportunity, और threats को समझेंगे। 
Nykaa कंपनी की Strength
  • Diversified product portfolio
  • Strong online presence
  • Multi channel approach
  • Dominant industry presence and brand value
  • Capital Efficient Business
  • Improving business metrics
  • Family Business with Professional Approach
अब आप को नायक कंपनी की strength अच्छे से पता चल गई अब हम weakness को देखेंगे। 
Nykaa कंपनी की weakness
हालांकि nykaa की कोई बहुत बड़ी weakness हमे दिखाई नही पड़ती लेकिन फिर भी हम कुछ weakness देखेंगे। 
  • Yet to show sustainable profitability
  • All top positions with Family members,
Nykaa कंपनी की opportunity
  • Rising population
  • Changing consumer trends
  • Lucrative opportunities in international markets
  • Development in Al
  • Own Brands – Better Margins
Nykaa कंपनी के threats
  • Possible rise in competition
  • Rising health and environmental concerns among consumers
Best intraday chart analysis : Double Bottom Chart Pattern In Hindi
क्या आप Nykaa के Ipo में invest करते है या नहीं और इनका कारण कृपया हमे comment करके बताए जिससे दूसरे investor की काफी मदद हो सके। 

Leave a comment