Upcoming IPOs 2021

 Upcoming IPOs 2021

Upcoming IPOs 2021

Ipo मे apply करने से पहले हम ipo क्या होता है इसके बारेमे जानेंगे। 
दोस्तो, ipo का मतलब Initial public offering होता है।
Ipo के जरिए कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में list होती है और अपने नए share holders बनती है। 
हमे मन में कई बार यह सवाल आता है की कंपनी Ipo क्यों निकालती है और इससे कंपनी को क्या फायदा होता है तो चलिए अब हम इसके बारेमे भी जान लेते है। 
Ipo से कंपनी funding उठाती है जिससे अपने business को बड़ा कर सके यह जब कंपनी funding उठाती है तब कंपनी के मालिक(owners) अपनी हिस्सेदारी बेचते है और सामान्य लोग को कंपनी में invest करने का मोका भी मिलता है। 

Ipo लेने के फायदे एवं नुकसान

हम ने आगे जैसे बताया कि कंपनी local public से funding लेती है और अपनी हिस्सेदारी बेचती है। 
Ipo मे अगर फायदे और नुकसान के लिए हमे देखना है की कंपनी अपने sector मे अच्छा प्रदर्शन यानी business कर रही है और आगे आनेवाले समय में कंपनी के बिजनेस की demand है ऐसे ipo मे invest करना ज्यादा लाभदाई होता है। 
अगर कंपनी कुछ खास मुनाफा नही कमा रही तो ऐसी स्थिति में ipo मे कुछ ज्यादा लाभ नहीं होता। 
अगर सही कंपनी के ipo मे invest किया जाए तो वह कंपनी listing के समय 50% से 100% और उससे ज्यादा भी प्रॉफिट दे सकती है। 
कई ipo ऐसे आए जिसने investor के पैसे को डबल कर दिया है। जैसे की.. indiamart , avenue supermart, burger King,  आदि…
जब की SBI card जैसी बड़ी कंपनी का ipo fail हो गाया। यहां fail से हमारा मतलब है की investor को थोड़ा सा lose हुआ। 

2021 के Upcoming IPOs

हर साल नई नई कंपनी शेयर मार्केट में आती है आज हम आने वाले समय में जो कंपनी का Ipo आयेगा उसकी जानकारी देंगे…
  1. Paras Defence and Space Technologies Limited
  2. Aditya Birla Sun Life AMC
  3. Paytm
  4. MobiKwik
  5. Policybazaar
  6. Nykaa
  7. Shriram Properties
इसके अलावा LIC और Reliance Jio का ipo की News आ रही है। 
यहां ऊपर दी गई कंपनी का ipo 2021 मे कभी न कभी aa सकता है इसलिए अगर आपको निवेश करना है तो तैयारी होनी चाहिए। 

Ipo मे निवेश करने से पहले कंपनी का analysis

दोस्तो, ipo मे आने वाली कंपनी का analysis इतना मुस्किल भी नहीं है बस हमे कुछ बात को याद रखने की जरूरत है। 
यह बात हम Paras Defence and Space Technologies Limited कंपनी का analysis करके समझते है। 
जिसभी कंपनी का ipo मे निवेश की सोच रहे हो उस कंपनी की website को देखे वहां उसका पूरा बिजनेस की जानकारी होती है। 
इसके अलावा कंपनी के owner या ceo की तरफ से कोई cometary की गई हो जिसमे कंपनी के future plans बताए हो या ऐसी कोई News आयी हो वहा देखना होता है। 
दोस्तो, यह सब जरूरी है क्योंकि कंपनी नई नई list हुई है उसके पास इतना प्रॉफिट भी नही होता और उसकी growth करना भी बाकी होता है। 
कंपनी के द्वारा दिया गया balance sheet को भी अच्छे से देखना जरूरी है। 
Balance sheet में एक बात का खास ध्यान रखे कि कंपनी हर साल अपने प्रॉफिट में बढ़ोतरी कर रही है या नहीं। 
उसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू को देखना भी जरूरी है। 
कंपनी जितना पैसा market से लेना चाहती है और उसके ऊपर बाजार का क्या respond है यह जानना भी जरूरी है। 
कंपनी के लिस्ट होने के पहले उसमे पुराने इन्वेस्टर कोन है और अब कोनसा investor या mutual fund कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने में उत्सुक है इससे हमे कंपनी के ऊपर निवेश का हौसला बढ़ता है। 
Paras Defence and Space Technologies Limited के ipo का analysis
कंपनी क्या बिजनेस करती है:
कंपनी कई तरह  के space equipment, defence equipment और navy मे उपयोग equpment को Manufactur करती है। 
यहां जाहिर सी बात है की इस तरह का बिजनेस भारत में बहुत कम कंपनी करती होगी। 
कंपनी का प्रॉफिट
March 2019 मे कंपनी ने ₹157.16 करोड़ का revenue किया और उसमे से ₹18.97 करोड़ का मुनाफा हुआ। 
March 2020 मे कंपनी ने ₹149.05 करोड़ का revenue किया और उसमे से ₹19.65 करोड़ का मुनाफा हुआ। 
March 2021 मे कंपनी ने ₹144.60 करोड़ का revenue किया और उसमे से ₹15.78 करोड़ का मुनाफा हुआ। 
जब हम यह  नतीजे को देखते है तो हमे मालूम पड़ता है की तीन साल में कंपनी के revenue या प्रॉफिट में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं आई है। 
यह कंपनी का प्रॉफिट गिरता हुआ देख रहा है इसके पीछे दो तरह के कारण हो सकते है (1) corona virus (2) company का business नही चलता हो।
कंपनी यहाँ अपनी हिस्सेदारी बेच कर ₹140करोड़ की funding लेना चाहती है।
अब बाजार का इस कंपनी के प्रति क्या respond है इसको आप अपने हिसाब से देख सकते है। 
Ipo मे निवेश के लिए सूचना

Ipo मे निवेश आप अपनी अच्छी analysia करके करना चाहिए न की कोई News या किसी को देखकर। 
अगर आप किसी कंपनी में निवेश करने के लिए संकोच अनुभव कर रहे है तो जब उस कंपनी का Ipo ओवर बोट हो जाए तब करना चाहिए जिससे आपको नुकसान न हो और अगर होगा तो भी बहुत ही कम होगा। 
अगर आप ipo मे निवेश से डर रहे है, Ipo के समय कोई समस्या हो जाती है या कंपनी का ipo नही मिला ऐसी परिस्थिति में आप कंपनी को list होने का इंतजार करिए जब list हो जाए तब उसमे निवेश कर सकते है। 
आपको जिस भी कंपनी के analysis की जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपको पूरी analysis करके देंगे। 

Leave a comment