Falling Wedge Chart Pattern In Hindi
Falling Wedge Chart Pattern चार्ट में नीचे की और बढ़ते हुआ खिले की तरह दिखाई देता है।
Falling Wedge Chart Pattern मंदी यानी गिरावट के समय में दिखने वाला Bullish Reversal pattern है।
इसका मतलब है की अब आने वाले समय में शेयर में मंदी का समय समाप्त हो गया और तेजी आने की सरुआत होने वाली है।
Falling Wedge Chart Pattern क्या है और कैसे बनता है
जैसा की ऊपर वाले चार्ट में दिखाई दे रहा है की लंबी मंदी के बाद चार्ट में Falling Wedge Chart Pattern बना है।
यह पैटर्न बनने से पहले शेयर में मंदी यानी down trend होना आवश्यक है।
Down trend के बाद शेयर एक support लेकर तेज होता है लेकिन यह तेजी मंदी को बरकरार रखते हुआ पास में resistance लेकर रुक जाता है।
ऐसे 1st support और 1sr resistance बनता है।
1st Resistance बनने के बाद prise फिरसे पहले support के नीचे आकर दूसरा support बनाता है ऐसे 2nd Support की रचना होती है।
दूसरा support बनाकर prise फिरसे तेज होता है और दूसरा resistance बनाता है यह resistance पहले resistance की तुलना में छोटा होता है।
अब हम देख सकते है की हमारे पास दो support और दो resistance बनके तैयार हो गए है।
अब हम चार्ट में दो resistance के high को touch करते हुए एक trend Line बनाते है उसको Resistance Line कहते है।
ठीक ऐसे ही दोनो Support के Low prise को touch करते हुए एक trend Line बनाए उसको Support Line भी कहते है।
यह याद रखे की Falling Wedge Chart Pattern मे दो support और दो resistance का होना आवस्यक है उससे ज्यादा हो तो इसकी accuracy बढ जाति है।
चार्ट में जब trend line बनाए तब Support Line की तुलना मे Resistance Line का slop ज्यादा होना चाहिए जिससे दोनो लाइन एक दूसरे को touch करे।
दोनो लाइन का एक दूसरे से मिलना बहुत जरूरी है अगर ऐसा नहीं होता तो उसको Falling Wedge Chart Pattern नही माना जायेगा।
Falling Wedge Chart Pattern से पोजिशन कैसे बनाए
आप पहले वाले चार्ट को देखिए।
Falling Wedge Chart की मदद से पोजिशन बनाने के लिए सबसे पहले support Line और Resistance Line बनानी होगी।
जब कोई कैंडल का prise Falling Wedge बनाके Resistance लाइन को break करते हुए बढ़ते volume के साथ ऊपर आए तो यह मजबूत तेजी की निशानी है।
दोनो support या दोनो resistance के बीच मे 5 से 7 कैंडल का अंतर होना चाहिए तो इसको सही माना जायेगा।
Falling Wedge Chart Pattern सभी प्रकार के टाइम fram और ट्रेड में अच्छी तरह से काम करता है।
Intraday ट्रेडिंग, long term investment, स्विंग ट्रेडिंग, शार्ट टर्म ट्रेडिंग जैसी ट्रेडिंग करने के लिए यह चार्ट का उपयोग किया जाता है।
अब पोजिशन बनाने के लिए हमे यह देखना जैकी जिस कैंडल ने Falling Wedge बनाने के बाद Resistance Line को break किया है उसके बाद की कैंडल के open prise के ऊपर हमे Buy की पोजिशन बनानी चाहिए।
यहां पहली कैंडल का Resistance line के ऊपर close होना जरूरी है वरना आपको पोजिशन बनाने के लिए राह (wait) करना चाहिए।
जिस कैंडल ने Resistance Line को break किया उसके Low prise पर Stop Loss लगाना आवश्यक है।
याहां एक बात याद रहे की आपने जिस point पर Buy किया वहासे Stop Loss वाले point के बीच में Risk reword ratio अनुसार 2% का gap होना चाहिए तब ही ट्रेड ले।
चार्ट में Falling Wedge Chart की मदद से ट्रेड
Example 1
आप यह देखिए यह से शेयर का चार्ट दिया गया है जिसमे Falling Wedge Chart की रचना हुई है।
Falling Wedge Chart बनने से पहले ध्यान रहे की पहले का ट्रेंड bearish हो यह पर भी बेयरिश ट्रेंड ही है इसके बाद Falling Wedge Chart की रचना हुई है।
जैसा की पहले बताया हमे एक Support Line और दूसरी Resistance Line बनानी होगी।
अब हम चार्ट में दो लाइन बनाते है।…
लाइन बनने के बाद हमे देखना है की कौनसी कैंडल के प्राइज ने resistance Line को क्रॉस किया है।
जिस भी कैंडल की closing resistance Line को क्रॉस करती है उसके बाद की कैंडल के open prise पर Buy की पोजिशन बनानी चाहिए।
Buy करने के तुरंत बाद जिस कैंडल ने resistance line को क्रॉस किया उसके low price पर Stop Loss लगाना चाहिए।
Example 2
आप यह चार्ट को भी देखिए यह पर भी Falling Wedge Chart Pattern बना है।
यहां जिस कैंडल ने resistance line के ऊपर closing दी है उसके बाद की कैंडल के Open Prise पर buy की पोजिशन बनाई है।
यहां जिस कैंडल ने closing दी है उसके लो पर stop Loss लगाया है।
Note: यहां stop Loss लगाना बहुत जरूरी है कभी कभी मार्केट हमारे अंदाज से विपरीत भी जा सकता है।
यहां हम कोई Buy और Sell की advice नही दे रहे यह केवल आपको जानकारी देने के लिए है।